महाराष्ट्र में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत, 9 घायल

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत, 9 घायल


मुंबई, 01 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में बुधवार को हुए अलग-अलग तीन सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार आज दोपहर 12.30 जालना जिले में महाकाल इलाके में सोलापुर-धुले हाईवे पर खड़े ट्रक से एक स्कॉर्पियो कार टकरा गई। इस घटना में अनिता परशुराम कुटे (48), भागवत यशवंत चौरे (47), सृष्टि भागवत चौरे (13), और वेदांत भागवत चौरे (11) की मौत हो गई। कार ड्राइवर परशुराम लक्ष्मण कुट्टे (55) और छाया भागवत चौरे (40) घायल हो गई है। घायलों को छत्रपति संभाजीनगर के सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इसी तरह आज सुबह सोलापुर जिले के अक्कलकोट तहसील में स्कॉर्पियो और आयशर ट्रक की भीषण टक्कर में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। मृतकों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। सभी श्रद्धालु अक्कलकोट में दर्शन करने के बाद नांदेड़ की ओर जा रहे थे। घायलों को अक्कलकोट सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पिंपरी चिंचवड़ में आज तड़के एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस सब इंस्पेक्टर जितेंद्र गिरनार अपनी कार से एमआईडीसी इलाके में गश्त कर रहे थे। उसी समय एक कंटेनर उनकी कार से टकरा गया। इस हादसे में जीतेंद्र गिरनार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में शोक पसर गया है। इस घटना की जांच पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कर रही है।

---------------------------------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story