महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आठ सीटों पर 53.51 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आठ सीटों पर 53.51 फीसदी मतदान
WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आठ सीटों पर 53.51 फीसदी मतदान


- 16,589 मतदान केंद्रों पर 204 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद

मुंबई, 26 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आठ संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को 53.51 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। सर्वाधिक मतदान वर्धा संसदीय सीट पर 56.66 फीसदी और सबसे कम मतदान हिंगोली संसदीय सीट पर 52.03 फीसदी दर्ज किया गया है। सूबे की आठ सीटों के 16,589 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 49 लाख 25 हजार 912 मतदाताओं ने 204 उम्मीदवारों का भविष्य शुक्रवार शाम तक ईवीएम में कैद कर दिया है।

राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए महाराष्ट्र की आठ सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक 53.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इनमें वर्धा संसदीय सीट पर 56.66 फीसदी, अकोला संसदीय सीट पर 52.49 फीसदी, अमरावती संसदीय सीट पर 54.50 फीसदी, बुलदाणा संसदीय सीट पर 52.24, हिंगोली संसदीय सीट पर 52.03 फीसदी, नांदेड़ संसदीय सीट पर 52.47 फीसदी, परभणी संसदीय सीट पर 53.79 फीसदी और यवतमाल-वाशिम संसदीय सीट पर 54.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

दूसरे चरण के मतदान में महाराष्ट्र में ईवीएम में गड़बड़ी की कई घटनाएं देखने को मिलीं। अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी में ईवीएम खराबी की घटनाएं हुईं। अमरावती में म्यूनिसिपल स्कूल नंबर 19 के रुक्मिणी नगर स्कूल में एक ईवीएम मशीन खराब पाई गई थी। इसके कारण आधे घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही। ईवीएम की मरम्मत के बाद मतदान शुरू हो सका। हिंगोली लोकसभा क्षेत्र में कुल 39 मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनें खराब होने की शिकायतें थीं, जिस पर मशीनें बदल दी गईं।

नांदेड़ के टाकली में ईवीएम में खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित रर्ही। परभणी शहर के महात्मा फुले कॉलेज के 172 मतदान केंद्रों पर ईवीएम सुबह से बंद थी, इनकी मरम्मत के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। इसी तरह नांदेड़ के रामतीर्थ मतदान केंद्र पर एक युवक ने कुल्हाड़ी से ईवीएम को ही तोड़ डाला, उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story