स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के शिविर में आधीरात नोटिस देने पहुंचा मेला प्रशासन का कर्मचारी

WhatsApp Channel Join Now
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के शिविर में आधीरात नोटिस देने पहुंचा मेला प्रशासन का कर्मचारी


स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के शिविर में आधीरात नोटिस देने पहुंचा मेला प्रशासन का कर्मचारी


स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के शिविर में आधीरात नोटिस देने पहुंचा मेला प्रशासन का कर्मचारी


प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 20 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज को लेकर शुरू विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने रात बारह बजे महाराज के एक शिविर में नोटिस देने के लिए एक प्रशासनिक कर्मचारी को भेजा। यह जानकारी मंगलवार को स्वामी के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगी सरकार ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण का एक कर्मचारी एक नोटिस लेकर सोमवार रात लगभग बाहर बजे महाराज के शिविर में पहुंचा और जिम्मेदार पदाधिकारी को खोजने लगा। शिविर के लोगों के पूछताछ करने पर उसने अपना नाम और पद के संबंध में जानकारी दी। न्यायालय के एक आदेश को आधार बनाकर यह नोटिस जारी किया गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस संबंध आज महाराज मीडिया से बातचीत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Share this story