मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव की शादी आज पुष्कर रिसोर्ट में
अजमेर, 24 फरवरी (हि.स)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव की शादी शनिवार को पुष्कर स्थित पुष्करा रिसोर्ट में किसान परिवार की बेटी शालिनी के साथ होगी।
दोनों परिवार मध्य प्रदेश से वेडिंग डेस्टिनेशन राजस्थान के पुष्कर (अजमेर) स्थित पुष्करा रिसॉर्ट पहुंच चुके हैं और शुक्रवार से शादी के कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। फिलहाल मेहमानों का आगमन जारी है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी शनिवार को शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा भी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं और वीआईपी लोगों के शादी समारोह में शामिल होने की संभावना है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री के बेटे वैभव की रिंग सेरेमनी हुई। इस दौरान वैभव और उनकी मंगेतर शालिनी की एंट्री डेजर्ट बाइक पर हुई। मौजूद परिवार के लोगों, दोस्तों और मेहमानों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस स्वैग वाली एंट्री का स्वागत किया। इन रस्मों के दौरान सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव, बेटी आकांक्षा, छोटा बेटा अभिमन्यु और अन्य रिश्तेदार शामिल रहे। शालिनी के पिता सतीश यादव हरदा के रोलगांव के रहने वाले हैं। विगत दो फरवरी को हरदा में वैभव और शालिनी का रोका हुआ था।
शादी के फंक्शन और वीआईपीज की मौजूदगी को देखते हुए पुष्करा रिसॉर्ट और सहदेव बाग में विशेष इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार शाम सवा छह बजे सीएम मोहन यादव विशेष विमान से किशनगढ़ आए। यहां से सड़क मार्ग के जरिए शाम सात बजे पुष्कर पहुंचे। वैभव परिवार के साथ दोपहर में विजयनगर कुशवाहा फोर्ट पहुंचे थे। यहां राजपूत समाज और विजयनगर के गण्यमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। सुरक्षा को देखते हुए पुष्करा रिसोर्ट में केवल आमंत्रित मेहमानों को एंट्री दी जा रही है। रिसोर्ट के बाहर अजमेर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। सीएम मोहन यादव के पहुंचने से पहले मध्य प्रदेश पुलिस पुष्कर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला।
तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुष्करा रिसॉर्ट के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई है। रिसोर्ट के बाहर राजस्थान पुलिस, अंदर मध्य प्रदेश पुलिस और उसके बाद सीएम मोहन यादव की सिक्योरिटी तैनात है।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।