चंद्रग्रहण के चलते बदरी-केदार धाम सहित अधीनस्थ मंदिरों बंद हुए कपाट

WhatsApp Channel Join Now
चंद्रग्रहण के चलते बदरी-केदार धाम सहित अधीनस्थ मंदिरों बंद हुए कपाट


चंद्रग्रहण के चलते बदरी-केदार धाम सहित अधीनस्थ मंदिरों बंद हुए कपाट


-29 अक्टूबर रविवार को ब्रह्ममुहूर्त में शुद्धिकरण के पश्चात शुरू होगी पूजा अर्चना

बदरीनाथ/ केदारनाथ धाम, 28 अक्टूबर (हि.स.)। आज आधी रात के बाद होने वाले देशव्यापी चंद्रग्रहण के कारण सूतक काल के चलते बदरीनाथ और केदारनाथ धाम मंदिर सहित बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर आज शनिवार सायं 4 बजे बंद हो गये।

यह जानकारी बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दी है। उन्होंने बताया कि चंद्रग्रहण काल का समय आज शनिवार 28 अक्टूबर रात्रि 1 बजकर 4 मिनट है। इसलिए इससे नौ घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ होने के चलते दोनों मंदिर और मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर सायंकाल 4 बजे बंद कर दिए गये हैं जबकि 29 अक्टूबर रविवार को प्रात: शुद्धिकरण पश्चात मंदिर पूर्ववत ब्रह्ममुहूर्त में खुलेंगे और महाभिषेक, रुद्राभिषेक सहित सभी प्रात:कालीन पूजाएं अपने नियत समय पर होंगी।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया केदारनाथ मंदिर भी ग्रहणकाल सूतक में नियत समय बंद हुआ इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद रहे।

मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ सहित सभी अधीनस्थ मंदिर ग्रहण सूतक के चलते बंद कर दिये गये हैं। बदरीनाथ मंदिर शयन आरती के बाद बंद हुआ। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने कपाट बंद किये।

इस मौके पर प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ बडुवागण विपुल डिमरी, पंकज डिमरी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story