घूसखाेरी के आराेप में लुधियाना के सीसीआईटी काे सीबीआई ने गिरफ्तार किया

WhatsApp Channel Join Now
घूसखाेरी के आराेप में लुधियाना के सीसीआईटी काे सीबीआई ने गिरफ्तार किया


नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लुधियाना के प्रशासनिक अधिकारी सह मुख्य आयुक्त आयकर (सीसीआईटी) व जनसंपर्क अधिकारी अशाेक कुमार काे घूसखाेरी के आराेप में गिरफ्तार किया है।

आरोपित अशाेक कुमार काे शिकायतकर्ता से 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बुधवार काे यह जानकारी दी।

सीबीआई के मुताबिक आरोपित के खिलाफ एक शिकायत पर सीबीआई द्वारा एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि शिकायतकर्ता एयर कंडीशनर (एसी) मरम्मत का व्यवसाय चलाता है। उसने आयकर कार्यालय लुधियाना में एसी मरम्मत का काम किया व बिल का भुगतान के लिए सीसीआईटी कार्यालय गया था।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आयकर कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी से अपने लंबित बिल को मंजूरी देने के साथ एसी मरम्मत से संबंधित नए काम प्रदान करने का भी अनुरोध किया। इसके बाद आरोपित ने एसी मरम्मत से संबंधित नए काम सौंपने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसमें से 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story