लखनऊ पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ, कई आयोजनों में होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ, कई आयोजनों में होंगे शामिल


लखनऊ, 18 अप्रैल (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (शुक्रवार) की रात पौने नौ बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरेंगे। जहां से रक्षा मंत्री 5 - ए, कालिदास मार्ग अपने सरकारी आवास पर जाएंगे। उक्त जानकारी लखनऊ के भाजपा अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 अप्रैल, शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘सांसद खेल महाकुंभ’ की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद राजनाथ सिंह पूर्वाह्न 11 बजे मुन्नू खेड़ा सदरौना रोड में भाजपा के पश्चिम मंडल तीन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। रक्षा मंत्री अगले दिन रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे आईआईएम रोड स्थित महर्षि डिग्री कॉलेज में भाजपा के उत्तर मंडल चार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपराह्न 12 बजे अलीगंज में डॉ. बिंदेश्वरी पाठक की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के दौरान तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों से भेंट मुलाकात भी होनी तय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story