रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक ले. जनरल डीएस राणा तंजानिया यात्रा पर

रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक ले. जनरल डीएस राणा तंजानिया यात्रा पर
WhatsApp Channel Join Now
रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक ले. जनरल डीएस राणा तंजानिया यात्रा पर

-तंजानिया से उन्नत रणनीतिक साझेदारी के और मजबूत होने की उम्मीद

-रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने व क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा रविवार को संयुक्त गणराज्य तंजानिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए हैं। उनकी 13 से 15 मई तक की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाना व क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग के अवसरों पर चर्चा करना है। भारतीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से तंजानिया के साथ उन्नत रणनीतिक साझेदारी के और मजबूत होने की उम्मीद है।

अपनी यात्रा के दौरान डीआईए के महानिदेशक तंजानिया पीपल्स डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल जैकब जॉन मकुंडा और उनके समकक्ष चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस मेजर जनरल एमएन मकेरेमी सहित तंजानिया के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। तंजानिया राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज की अपनी यात्रा के दौरान वे टीपीडीएफ के नेताओं के साथ भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य पर चर्चा करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य आपसी समझ को बढ़ाना और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करना होगा।

लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा भारतीय उच्चायोग दार एस. सलाम में नव स्थापित रक्षा विंग का उद्घाटन भी करेंगे। वह टीपीडीएफ के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने की दिशा में सद्भावना के तौर पर भारत में निर्मित बुलेट प्रूफ जैकेट भेंट करेंगे। कमांड एंड स्टाफ कॉलेज सीएससी अरूषा में डीजी डीआईए लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे और व्यायामशाला की आधारशिला रखेंगे। भारत के तंजानिया के साथ घनिष्ठ, मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, लेकिन इन सुविधाओं को भारत सरकार की ओर से सहायता देकर क्षमता निर्माण और रक्षा सहयोग के अवसरों से मजबूती प्रदान की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story