स्थगन प्रस्ताव पर सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष की नसीहत

WhatsApp Channel Join Now
स्थगन प्रस्ताव पर सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष की नसीहत


नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदस्यों की ओर से रोज अपने-अपने विषयों पर स्थगन प्रस्ताव देने पर आपत्ति जताई। अध्यक्ष ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव तात्कालिक और अत्यंत गंभीर विषयों पर दिया जाता है।

लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद अध्यक्ष ने विभिन्न सदस्यों का नाम लेते हुए कहा कि इन्होंने स्थगन प्रस्ताव दिया है, वे इन्हें अस्वीकार करते हैं। साथ ही उन्होंने टिप्पणी की कि कुछ सदस्य रोज अपना स्थगन प्रस्ताव देते हैं ताकि उनका नाम वे ले सकें। स्थगन प्रस्ताव केवल तात्कालिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों के लिए है। यदि सदस्य ऐसा करेंगे तो वे उनका नाम नहीं लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story