मध्य प्रदेश में एक बार फिर खिलेगा कमलः अमित शाह

मध्य प्रदेश में एक बार फिर खिलेगा कमलः अमित शाह
WhatsApp Channel Join Now
मध्य प्रदेश में एक बार फिर खिलेगा कमलः अमित शाह


भोपाल, 13 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं कर सकती। केवल भाजपा भारतीय संस्कृति का सम्मान कर सकती है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एकबार फिर कमल खिलेगा।

गृह मंत्री शाह सोमवार को गुना जिले के चाचौड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण की पहल की थी, तो कांग्रेस सवाल उठाती थी। लेकिन अब अयोध्या में राममंदिर निर्माण जोर-शोर से चल रहा है और 22 जनवरी को व्यापक आयोजन है।

शाह ने कहा कि केंद्र में दस साल तक यूपीए की सरकार रही, तब पाकिस्तान से कोई भी इस देश में घुस आता था और विस्फोट करके चला जाता था। उस समय के प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते थे लेकिन पिछले नौ साल में मोदी सरकार के समय पाकिस्तान की ऐसा करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को नौ वर्षों में 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर ला दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश को केवल दो लाख करोड़ दिए, वहीं मोदी ने मध्य प्रदेश के विकास के लिए साढ़े छह लाख करोड़ दिए। ये कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों का टोला है, जो लोग अपने बेटे बेटियों के लिए राजनीति में हैं, वो लोग मध्य प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकते।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story