वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी समेत सात उम्मीदवार मैदान में

वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी समेत सात उम्मीदवार मैदान में
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी समेत सात उम्मीदवार मैदान में


वाराणसी, 17 मई (हि.स.)। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के उम्मीदवार पारसनाथ केसरी ने शुक्रवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। अब इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए से अजय राय समेत सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाराणसी सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में 01 जून को मतदान होगा। इस चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। वाराणसी सीट से कुल 41 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 33 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो गए थे। बाकी आठ उम्मीदवारों में से एक ने अपना नाम वापस ले लिया।

अब देश की हाई प्रोफाइल वाराणसी सीट पर सात प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। इसमें भाजपा से नरेन्द्र मोदी, आईएनडीआईए से अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी, युग तुलसी पार्टी से कोलीशे्टी शिवकुमार, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश, निर्दल दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story