बांग्लादेश के सांसद के संदिग्ध हत्यारों के खिलाफ सीआईडी ने जारी किया लुक आउट नोटिस
कोलकाता, 28 मई (हि.स.)। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के चार संदिग्धों के खिलाफ पश्चिम बंगाल सीआईडी ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। इनमें सांसद के बचपन के दोस्त अख्तरुज्जमां भी शामिल हैं। सीआईडी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस जांच के लिए बांग्लादेश के खुफिया प्रमुख हारून रशीद कोलकाता आये हैं। मंगलवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बांग्लादेश के खुफिया विभाग का मुख्य लक्ष्य अजीम का शव ढूंढना है। उन्होंने सीआईडी से शरीर के अंगों को पाने के लिए कुछ और स्थानों की तलाश करने का अनुरोध किया। उन्होंने न्यू टाउन के उन फ्लैटों के सेप्टिक टैंक की भी तलाशी करने का अनुरोध किया, जहां कचरा गिरता है। हालांकि, अगर शरीर के अंग नहीं भी मिले तो जांच नहीं रुकेगी।
बांग्लादेश के इंटेलिजेंस चीफ कोलकाता पहुंचकर झेनाइदाह अजीम सांसद की हत्या की जांच कर रहे हैं।
इसके अलावा, उन्होंने सीआईडी से न्यू टाउन में घटनास्थल के बगल में स्थित झील की तलाशी का भी अनुरोध किया। हारून ने फ्लैट के उस कमरे की तलाशी का भी अनुरोध किया जहां माना जाता है कि उनकी हत्याएं हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।