लोकसभा अध्यक्ष ने की सभी दलों के नेताओं से 'सुरक्षा चूक' पर चर्चा

लोकसभा अध्यक्ष ने की सभी दलों के नेताओं से 'सुरक्षा चूक' पर चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा अध्यक्ष ने की सभी दलों के नेताओं से 'सुरक्षा चूक' पर चर्चा


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में सुरक्षा में हुई चूक के मामले में अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई और नेताओं से उनका मत और सुझाव जाने।

संसद के बाहर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हमने सुरक्षा में हुई चूक से जुड़े कई मुद्दे अध्यक्ष के समक्ष उठाए। इसमें दर्शक दीर्घा के लिए पास जारी होना, 13 दिसंबर को हमले की धमकी मिलना, संसद सुरक्षा से जुड़ी रिक्तियों और नए संसद में प्रवेश एवं निकासी जैसे मुद्दे शामिल थे। विपक्ष की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रावधान की मांग रखी गई और साथ ही यह अनुरोध किया गया कि मीडियाकर्मियों और दर्शकों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने सभी के पक्ष ध्यानपूर्वक सुने और सुरक्षा के प्रति आश्वासन दिया।

इससे पहले सदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरे घटनाक्रम पर चिंता प्रकट करते हुए इसे गंभीर घटना बताया। उन्होंने सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की सराहना की और कहा कि उन्होंने उनको दबोचा और आज के दिन जब संसद पर हमले की बरसी है एक और हमले को विफल कर दिया। बिरला ने आश्वासन दिया कि इस गंभीर घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और निष्कर्ष के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story