लोकसभा चुनाव : उप्र में भाजपा ने 25 सीटों पर लगाई जीत की हैट्रिक, नौंवी बार जीता लखनऊ

लोकसभा चुनाव : उप्र में भाजपा ने 25 सीटों पर लगाई जीत की हैट्रिक, नौंवी बार जीता लखनऊ
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : उप्र में भाजपा ने 25 सीटों पर लगाई जीत की हैट्रिक, नौंवी बार जीता लखनऊ


लखनऊ, 05 जून (हि.स.)। 18वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा-नीत एनडीए को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार उसकी सीटें घटकर लगभग आधी रह गई हैं। इस चुनाव में भाजपा ने 33 सीटें जीती हैं। इनमें से 25 सीटें ऐसी हैं जिस पर पार्टी ने हैट्रिक लगाई है। वहीं पांच सीटों पर लगातार चौथी बार जीती है। लखनऊ सीट पर भाजपा ने लगातार 9वीं बार जीत दर्ज की है। वहीं 2018 के उपचुनाव को छोड़ दें तो गोरखपुर में भाजपा लगातार सातवीं बार जीती है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में 62 सीटें जीती थीं।

वीआईपी सीटों में शुमार लखनऊ संसदीय सीट पर भाजपा 1991 से लगाातर जीत रही है। वर्ष 1991 से 2004 तक लगातार पांच चुनाव यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जीते। वर्ष 2009 में लालजी टंडन ने यहां जीत का कमल खिलाया। वर्ष 2014, 2019 में राजनाथ सिंह जीते। इस बार भी राजनाथ सिंह यहां कमल खिलाने में कामयाब रहे। लखनऊ में भाजपा की ये नौंवी जीत है जबकि राजनाथ सिंह की हैट्रिक है।

गोरखपुर सीट पर 1998 से लेकर 2014 तक लगातार पांच चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने जीत दर्ज की। वर्ष 2019 में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर रवि किशन मैदान में उतरे और विजयी रहे। वर्ष 2024 में रवि किशन ने यहां जीत का फिर कमल खिलाया है। आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद 2018 में हुए उपचुनाव में सपा के प्रवीण निषाद यहां से जीते थे।

इस बार के चुनाव में भाजपा ने जिन 25 सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाई है उनमें गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, फतेहपुर सीकरी, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कानपुर, अकबरपुर, झांसी, फूलपुर, बहराइच, कैसरगंज, गोण्डा, डुमरियागंज, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, वाराणसी और भदोही शामिल हैं।

पांच सीटों पर चौथी बार जीती भाजपा-

प्रदेश की पांच सीटों- मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, पीलीभीत और बांसगांव में भाजपा ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है। इन सीटों पर 2009 से भाजपा का कब्जा है।

अमरोहा सीट पर जीत से वापसी-

पश्चिम उत्तर प्रदेश की अहम सीट अमरोहा 2014 में भाजपा के कुंवर सिंह तंवर ने जीती थी। वर्ष 2019 में यहां से बसपा के कुंवर दानिश अली जीते थे। वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा की टिकट पर कुंवर सिंह तंवर ने कांग्रेस के कुंवर दानिश अली को 28,670 मतों के अंतर से हराकर अमरोहा में जीत का कमल खिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार/आशीष वशिष्ठ/राजेश/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story