लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रवि राय को पुष्पांजलि अर्पित की
नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष रवि राय को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी राय को पुष्पांजलि अर्पित की।
रवि राय का जन्म 26 नवंबर 1926 को ओडिशा के पुरी जिले के भानारागढ़ गांव में हुआ था। वह 1967 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए। राय ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में भी कार्य किया। राय ने नौवीं लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और वह 19 दिसंबर 1989 से 09 जुलाई 1991 तक इस पद पर रहे।
रवि राय का चित्र बाहरी लॉबी, लोकसभा कक्ष में प्रदर्शित किया गया है जिसका अनावरण 10 फरवरी 2014 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप
/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।