मप्रः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाग्योदय तीर्थ पहुंचकर लिया मुनिश्री का आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाग्योदय तीर्थ पहुंचकर लिया मुनिश्री का आशीर्वाद


मप्रः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाग्योदय तीर्थ पहुंचकर लिया मुनिश्री का आशीर्वाद


मप्रः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाग्योदय तीर्थ पहुंचकर लिया मुनिश्री का आशीर्वाद


- खाद्य मंत्री राजपूत के निवास पर बुंदेली परंपरा से हुआ लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत

भोपाल, 20 सितंबर (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मध्य प्रदेश के एक दिन के प्रवास पर शुक्रवार शाम को सागर जिले में स्थित भाग्योदय तीर्थ पहुंचे, जहां उन्होंने मुनिश्री 108 सुधा सागर महाराज के 42 में दीक्षा दिवस के अवसर पर शामिल होकर मुनिश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि अपनी कठिन तपस्या और साधना से श्रद्धेय मुनिवर ने अध्यात्म का शिखर छुआ है तथा अपने कृतित्व से जीव जगत का कल्याण कर रहे हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि परोपकार के लिए समर्पित जैन परंपरा के महान तीर्थंकरों और मुनियों का जीवन सम्पूर्ण संसार के लिए प्रदर्शक हैं। जीवमात्र के प्रति दया, करुणा, शांति और विनय जैसे महान मूल्य ही वैश्विक उन्नति को प्रशस्त करते हैं। उन्होंने कहा मंदिर व्यक्ति के जीवन के अंदर हमेशा सत्य और नैतिकता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। जब हम मंदिर में जाते हैं जो विचार भगवान महावीर ने दिए हैं, उन विचारों को जीवन में उतारने का काम करते हैं। मंदिर में जाकर कहते हैं कि सृष्टि का भला हो। मुनि सुधा सागर महाराज देश-दुनिया में जहां भी गए, उन्होंने सर्व समाज के उत्थान और भले के लिए काम किया। उन्होंने गौशाला, अस्पताल, प्याऊ, छोटे लघु, कुटीर उद्योग दिए। जिससे व्यक्ति के जीवन में बदलाव आए। वे सात हजार किमी से ज्यादा की पैदल यात्रा कर चुके हैं। जहां से निकलते हैं वहां व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन किया है।

उन्होंने कहा कि अभी दशलक्षण पर्व, क्षमा पर्व था। मैं भी आप सबसे क्षमा चाहता हूं। दुनिया मानती है अगर दुनिया में परवर्तन करना है तो हमें अहिंसा का मार्ग पर अपनाना होगा। सुधा सागर महाराज देश दुनिया में भगवान महावीर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम सबको अंधेरे में रोशनी की तरह गुरुवर का ज्ञान मिल जा रहा है। बहुत साल बाद मुझे गुरुवर का आशीर्वाद मिला है। मैं गुरुवर को प्रणाम करता हूं।

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष बिरला के भोपाल पहुंचने पर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्टेट हैंगर पर जोरदार स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला के साथ मंत्री राजपूत भी भाग्योदय तीर्थ पहुंचे, जहां मुनि सुधा सागर से आशीर्वाद प्राप्त किया। भाग्योदय तीर्थ में आयोजित 42वें मुनिश्री के दीक्षा दिवस के अवसर पर आयोजन समिति द्वारा लोकसभा अध्यक्ष का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।

लोकसभा अध्यक्ष को भाया स्वागत का बुंदेली अंदाज

मध्यप्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र अपनी परंपरा और वैभव के लिए जाना जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा सागर में खाद्य मंत्री राजपूत के निवास में देखने को मिला। लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला भाग्योदय तीर्थ में आयोजित दीक्षा दिवस समारोह में शामिल होने के पश्चात खाद्य मंत्री राजपूत के निवास पर पहुंचे। खाद्य मंत्री ने बुंदेली परंपरा से लोकसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

अतिथि देवो भवः परंपरा अनुसार मंत्री राजपूत ने लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत सत्कार कर शाल-श्रीफल और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला को इस दौरान बुंदेली व्यंजन पारोसे गए। लोकसभा अध्यक्ष को बुंदेली परंपरा का यह स्वागत अंदाज बहुत ज्यादा पसंद आया। उन्होंने बुंदेलखंड की शान को देश का पर्याय बताया। इस अवसर पर सांसद लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story