दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में योगाभ्यास की अगुवाई की

दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में योगाभ्यास की अगुवाई की
WhatsApp Channel Join Now
दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में योगाभ्यास की अगुवाई की


नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.) दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को लोकसभा भवन परिसर में योग अभ्यास की अगुवाई की।

योग अभ्यास के पश्चात् उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बिरला ने सभी को योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व भाग्यशाली है कि प्राचीन भारत के ऋषियों-मुनियों ने जन कल्याण के लिए योग का अनमोल उपहार मानवता को प्रदान किया।

बिरला ने विश्व योग दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में योग को स्वीकृति मिल रही है और योग जन-जन के दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ अभ्यास तक सीमित नहीं है, बल्कि मानव जीवन के समग्र स्वास्थ्य की नींव है। उन्होंने आगे कहा कि योग मानव जीवन के प्रमुख बिन्दुओं, शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य करता है।

योग के कल्याणकारी पहलुओं का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि योग सभी सांस्कृतिक और धार्मिक सीमाओं से परे है। योग ने पूरे विश्व को एकजुट करने का काम किया है ताकि मानव स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक दीर्घकालिक और सकारात्मक परिणाम हासिल किए जा सकें। बिरला ने कहा कि योग शक्ति है जो हमारे अंदर संतुलन स्थापित कर हमें कुशल, सक्रिय और स्वाबलंबी बनाता है। उन्होंने आगे कहा कि योग आत्म-विकास के माध्यम से आत्मनिर्भरता की एक सतत यात्रा है।

दैनिक योग अभ्यास पर ज़ोर देते हुए बिरला ने कहा कि आज के समय में योग समस्त रोगों और उभरती स्वास्थ्य समस्याओं का हल है। योग विभिन्न स्वास्थ्य चुनौतियों को नियंत्रित करने का सशक्त माध्यम है। बिरला ने योग को भारत का अटूट अंग बताते हुए कहा कि यह सभी भारतीयों का दायित्व है कि हम इस अमूल्य विरासत को आगे बढ़ाएं और समृद्ध बनाएं। इस अवसर पर मौजूदा सांसद, पूर्व सांसद, लोक सभा सचिवालय और राज्य सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story