एक देश, एक चुनाव विधेयक मत विभाजन के बाद लोकसभा में पेश

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में मंगलवार को मत विभाजन के बाद एक देश, एक चुनाव के लिए 129वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया। इसके पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 सदस्यों ने मतदान किया।

विधेयक को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने सदन में पेश किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार विधेयक को अधिक विस्तार से चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति को भेजेगी। मेघवाल ने एक देश, एक चुनाव नामक संवैधानिक संशोधन विधेयक पेश किया है। संविधान में यह 129वां संशोधन सुनिश्चित करेगा कि लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय (शहरी या ग्रामीण) चुनाव एक ही समय पर हों।

विधेयक को पेश किए जाने का विपक्षी सदस्यों ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसे संविधान की मूल भावना और बेसिक स्ट्रक्चर के खिलाफ बताया। वहीं सरकार में शामिल शिवसेना और टीडीपी ने विधेयक का समर्थन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story