बिहार में सात चरणों में संपन्न होगा लोकसभा चुनाव

बिहार में सात चरणों में संपन्न होगा लोकसभा चुनाव
WhatsApp Channel Join Now
बिहार में सात चरणों में संपन्न होगा लोकसभा चुनाव


पटना (बिहार), 16 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पूरे देश में होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार में कुल सात चरणों में चुनाव कार्यक्रम संपन्न होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की घोषणा के अनुसार, पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवें चरण का मतदान 01 जून को होगा। मतगणना चार जून को होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई में मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका में चुनाव होगा।

इसी तरह तीसरे चरण में सात मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में मतदान होगा। चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर जबकि पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर में चुनाव होगा। छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज, सीवान जबकि सबसे अंतिम सातवें चरण में 01 जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story