लोकसभा चुनावः मप्र की 9 सीटों पर 66.74 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनावः मप्र की 9 सीटों पर 66.74 प्रतिशत मतदान
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः मप्र की 9 सीटों पर 66.74 प्रतिशत मतदान


-सिंधिया, शिवराज, दिग्विजय समेत 127 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में हुआ बंद

भोपाल, 08 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के नौ लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार रात मतदान प्रतिशत की अंतिम आंकड़े जारी किए गए। जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश की सभी 09 सीटों पर औसत 66.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस चरण में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह समेत 127 उम्मीदवार मैदान हैं, जिनका भाग्य मतदान संपन्न होने के साथ ही ईवीएम में कैद हो गया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल में मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ। बुधवार रात जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, सभी नौ संसदीय क्षेत्रों में 66.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-1 मुरैना में 58.97 प्रतिशत, क्र.-2 भिण्ड (अजा) में 54.93 प्रतिशत, क्र.-3 ग्वालियर में 62.13 प्रतिशत, क्र.-4 गुना में 72.43 प्रतिशत, क्र.-5 सागर में 65.75 प्रतिशत, क्र.-18 विदिशा में 74.48 प्रतिशत, क्र-19 भोपाल में 64.06 प्रतिशत, क्र.-20 राजगढ़ में 76.04 प्रतिशत एवं क्र.-29 बैतूल (अजजा) में 73.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें पुरुषों का मत प्रतिशत 69.69 और महिलाओं का प्रतिशत 63.52 रहा।

तीसरे चरण में प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर 127 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मुरैना में 15, भिंड में सात, ग्वालियर में 19, गुना में 15, सागर में 13, विदिशा में 13, भोपाल में 22, राजगढ़ में 15 और बैतूल में आठ उम्मीदवार शामिल हैं। भोपाल में सबसे अधिक 22 अभ्यर्थी एवं भिंड में सबसे कम सात अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इस चरण में विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव मैदान में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story