लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 प्रतिशत मतदान
नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को जारी है। इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। अपराह्न तीन बजे तक 50.71 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक असम में 63.08 प्रतिशत, बिहार में 46.69 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 58.19 प्रतिशत, दादर नागर हवेली दमन दीव में 52.43 प्रतिशत, गोवा में 61.39 प्रतिशत, गुजरात में 47.03 प्रतिशत, कर्नाटक में 54.20 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 54.09 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 42.63 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 46.78 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उधर, गुजरात की पांच तथा कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है।
चुनाव आयोग के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक गुजरात की वीजापुर सीट पर 50.53 प्रतिशत, खंभात में 49.83 प्रतिशत, पोरबंदर में 41.03 प्रतिशत, वाघोडिया में 52.76 प्रतिशत और माणावदर सीट पर 40.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
कर्नाटक की शोरापुर सीट पर 53.83 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल की भगवानगोला सीट पर 61.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।