छठे चरण में शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सर्वाधिक और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोट पड़े

छठे चरण में शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सर्वाधिक और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोट पड़े
WhatsApp Channel Join Now
छठे चरण में शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सर्वाधिक और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोट पड़े


नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक देशभर में 57.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 77.99 प्रतिशत जबकि जम्मू और कश्मीर में सबसे कम 51.35 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।

लोकसभा के साथ-साथ आज ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 59.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में 52.24 प्रतिशत, हरियाणा में 55.93 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 51.35 प्रतिशत, झारखंड में 61.41 प्रतिशत, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 53.73 प्रतिशत, ओडिशा में 59.60 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 52.02 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 77.99 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग के अनुसार 58 संसदीय सीटों में 49 सामान्य, 2 एसटी और 7 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। राज्यवार उम्मीदवारों की बात करें तो इस चरण में बिहार की 8 सीटों के लिए 86, हरियाणा की 10 के लिए 223, जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए 20, झारखंड की चार सीटों के लिए 93, दिल्ली की 7 सीटों के लिए 162, ओडिशा की 6 सीटों के लिए 64, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 162 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों के लिए 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं।

ओडिशा विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों में 31 सामान्य, 5 एसटी और 6 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटों- चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली एवं दक्षिणी दिल्ली, हरियाणा की सभी 10 सीटों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फ़रीदाबाद, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों- तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर, झारखंड की चार सीटों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर, बिहार की आठ सीटों वाल्मीकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सीवान एवं महाराजगंज, जम्मू-कश्मीर की एक सीट अनंतनाग-राजौरी और ओडिशा की छह सीटों भुवनेश्वर, पुरी, ढेंकनाल, क्योंझर (एससी), कटक और संबलपुर पर मतदान हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story