मुंबई सेंट्रल स्टेशन के पास लोकल ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी, कोई हताहत नहीं
मुंबई, 13 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास रविवार दोपहर लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस ट्रेन में कोई यात्री नहीं था और यह कारशेड की ओर जा रही थी, इसलिए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर करीब 12.10 बजे एक लोकल ट्रेन प्लेटफार्म एक से कारशेड की ओर जा रही थी। लोकल के पीछे के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इससे रेलवे डिब्बों के साथ रेलवे पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची। टीम का मरम्मत कार्य जारी है। इस घटना से प्लेटफार्म एक से जाने वाली लोकल सेवा प्रभावित हुई है। पश्चिमी रेलवे के अधिकारी इस हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं और यथाशीघ्र सामान्य रेल परिचालन बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।