छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी से किया सीधा संवाद

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी से किया सीधा संवाद
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी से किया सीधा संवाद


-मनकुंवारी ने पीएम को बताया कि अब जलेबी, धुस्का, भजिया जैसी चीजें आसानी से बना लेती हैं

रायपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा गांव के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आज (सोमवार) प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी ने हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। मोदी ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी बाई से बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने मनकुंवारी बाई से पूछा कि उन्हें सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है? मनकुंवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकान में रहते हैं। पहले बिजली न होने की वजह से बहुत दिक्कत होती थी अब नहीं होती।

प्रधानमंत्री मोदी को मनकुंवारी ने बताया कि उनके परिवार में 5 लोग हैं। पहले जंगल जाकर सूखी लकड़ी इकट्ठा करना पड़ता था, उन्हें जला कर ही खाना बना पाते थे, इस पूरे क्रम में बहुत समय जाता था लेकिन आज उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर से खाना कम समय में आसानी से बन जाता है। इसी बीच प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपने कोई नई रेसिपी सीखी या नहीं? जिसके जवाब में मनकुंवारी ने बताया कि अब जलेबी, धुस्का, भजिया जैसी चीज़ें आसानी से बना लेती हैं।

सरकार ने घर तक पहुंचाया पीने का साफ पानी: मनकुंवारी

मनकुंवारी ने कहा कि हम पहाड़ी कोरवा हैं, हम पहाड़ों में रहने वाले हैं, पीने का पानी हम सबके लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन आज सरकार ने घर तक पीने का साफ पानी पहुंचा दिया है। मनकुंवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इन योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया, जिसे स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके धन्यवाद के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने न केवल इन योजनाओं का लाभ लिया, बल्कि दूसरे हितग्राहियों को भी योजनाओं का लाभ दिलाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलता है तो प्रभाव कई गुना बढ़़ जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story