आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ

WhatsApp Channel Join Now


आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजनिवास में आयोजित एक समारोह में आतिशी काे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। दक्षिणी दिल्ली की कालका विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनीं आतिशी

दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले भाजपा से सुषमा स्वराज आैर कांग्रेस से शीला दीक्षित दिल्ली की कमान संभाल चुकी हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के संग पांच विधायकाें ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें एडवाेकेट कैलाश गहलाेत, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, मुकेश अहलावत, आैर इमरान हुसैन शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले आतिशी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले के आरोपों के बाद जेल से जमानत पर रिहा हाेने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

शपथ ग्रहण के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनाेज तिवारी ने आतिशी काे दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस माैके पर उन्हाेंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं। उन्हाेंने दिल्ली सरकार के शेष कार्यकाल के दाैरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी काे पूरा सहयाेग देने का भी आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story