दिल्ली के अस्पताल में आग से बच्चों की मौत पर उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली के अस्पताल में आग से बच्चों की मौत पर उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली के अस्पताल में आग से बच्चों की मौत पर उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश


नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बच्चों के अस्पताल में लगी आग की घटना की जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस आयुक्त को सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने पीड़ितों को मदद पहुंचाने और दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।

उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में आग लगने की दुखद घटना की जांच करने को कहा है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा।

इसी बीच आग की घटना पर राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार उनके कॉल और मेसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) के साथ संवाद नहीं होने के कारण वे एक नोट मुख्य सचिव नरेश कुमार को भेज रहे हैं ताकि इस मामले में त्वरित जांच शुरू की जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस घटना की शीघ्र जांच होनी चाहिए। इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों या निजी व्यक्तियों की पहचान होनी चाहिए। बचाए गए बच्चों का बढ़िया निजी अस्पतालों (फरिश्ते योजना के तहत) में मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो। मृतकों और घायलों के परिवारों को मुआवजा शीघ्र दिया जाए। इस सेंटर को चला रहे लोगों की तेजी से गिरफ्तारी हो।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story