जानें सेहत के लिए फायदेमंद पपीता खरीदने का सही तरीका और सेवन से जुड़ी जानकारी
अच्छी सेहत पाने में फलों का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि खरीदते समय फलों का अच्छे से चुनाव किया जाए। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं पपीते की जिसे एंटीऑक्सिडेंट का पावरहाउस माना जाता हैं। गुणों से भरपूर पपीते का सही चुनाव कर ही इसके फायदे लिए जा सकते हैं। कई लोग पपीता खरीदते समय परेशान हो जाते हैं कि कैसे सही पपीते का चुनाव किया जाए। आज इस कड़ी में हम आपको इससे जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
कैसा पपीता न लें
अगर आप कच्चा पपीता ले रहे हैं तो ध्यान रखें कि यह पूरी तरह से हरा और ठोस हो। इसमें किसी भी तरह के दाग या फंफूद न हो। अक्सर लोग रंग देखकर पपीता लेते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि बाहर से हल्की हरी स्किन वाला पपीता कच्चा ही होगा। अगर पका पपीता खरीदें तो देखें कि उसकी स्किन बाहर से अच्छा नारंगी और पीला रंग लिए हो और कुछ हरे धब्बे भी हो सकते हैं। हाथ से दबाने पर वह बेहद कम दबना भी चाहिए, लेकिन अगर जरा सा दबाने पर ही पपीता पूरी तरह से अंदर धंस जा रहा हो तो उसे लेने से भी परहेज करें। भूरी सी स्किन और जगह-जगह सफेद फंफूद से दाग दिखने पर पका पपीता नहीं लेना चाहिए। ऐसा पपीता खाने से आपकी सेहत को फायदे की जगह नुकसान पहुंच सकता है।पपीते की खुशबू भी उसकी सेहत के राज खोलती है, इसलिए पपीता खरीदते वक्त उसकी खुशबू की अनदेखी न करें। अक्सर जिस पपीते से भीनी सी खुशबू आ रही हो वह मीठा और पका हुआ माना जाता है। पपीते का छिलका और वजन भी उसके अच्छे और खराब होने के संकेत देते हैं। इसके वजन में बेहद अधिक होने। छिलके के मोटे और सख्त होने पर इसे न खरीदें।
कब खा लें
पपीता घर लाने के बाद आपके किचन के काउंटरटॉप पर भी बाकी का पक जाता है, लेकिन पका पपीता घर लाने के बाद एक दो दिन के अंदर ही खा लेना चाहिए वरना इसके ओवर राइप होकर खराब होने की संभावना रहती है।
कैसे छिलें और काटें
पपीते की स्किन अलग करने के लिए सब्जी काटने वाले तेज चाकू या वेजिटेबिल पीलर का इस्तेमाल करें। इसकी स्किन के बाद दिखने वाले सफेद गूदे को भी अलग कर लें। इसे साफ न करने से पपीता कड़वा लग सकता है। इसके बीज भी निकाल लें और इसके बाद जो श्लेष्मा सा होता है उसे भी साफ कर लें। अब इसे अपनी सुविधा अनुसार डाइस या बड़ी फांकों में काट कर इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि पपीते को हमेशा आधी लंबाई में काटना चाहिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।