केन्द्रीय एजेंसियों के दबाव की वजह से भाजपा में जा रहे नेता: गहलोत

केन्द्रीय एजेंसियों के दबाव की वजह से भाजपा में जा रहे नेता: गहलोत
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय एजेंसियों के दबाव की वजह से भाजपा में जा रहे नेता: गहलोत


जयपुर, 10 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कई लोग कह रहे हैं कि उनके ऊपर केन्द्रीय एजेंसियों का दबाव है, इसलिए वो भाजपा में जा रहे हैं। ये वक्त किसी दबाव के आगे झुकने का नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को बचाने और देश के भविष्य के लिए संघर्ष करने का है। गहलोत रविवार को कांग्रेस का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जो नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें कांग्रेस ने पहचान दी, केन्द्रीय मंत्री, राज्य में मंत्री बनाया, पार्टी में बड़े पदों पर बिठाया परन्तु पार्टी के मुश्किल वक्त में वो पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं।

उन्होंने गांधी परिवार से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी एवं पूरे परिवार को कई-कई दिनों तक ईडी ने पूछताछ के बहाने परेशान किया, उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी, घर तक खाली करवा दिया पर वो हर दबाव का मुकाबला मजबूती से कर रहे हैं। देशभर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से अन्याय, महंगाई, नफरत और बेरोजगारी के खिलाफ यात्रा कर जनजागरण का काम कर रहे हैं। राजनीति में मुकाबला इस तरह डटकर किया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज देश में हर संस्थान पर दबाव है और हर व्यक्ति तनाव का माहौल महसूस कर रहा है। इस तनाव और दबाव का मुकाबला करना है जो सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। कांग्रेस ही इस देश के लोकतंत्र को मजबूत और सुरक्षित रख सकती है।

पेट्रोल पंपों की हड़ताल प्रधानमंत्री की खोखली गारंटियों की असली सच्चाई

राजस्थान में वैट कम करने को लेकर पेट्रोल पंपों की हड़ताल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक अन्य पोस्ट कर गहलोत ने लिखा कि आज राजस्थान के सभी पेट्रोल पंपों की हड़ताल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खोखली गारंटियों की असली सच्चाई है। जनता को भ्रमित करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से असत्य बोला कि चुनाव जीतते ही राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की गारंटी दी थी।

उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर भरोसा कर वोट दे दिया अब जनता को ना पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा है और ना ही कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पेट्रोल पंपों की हड़ताल से जनता और पंप डीलरों को असुविधा हो रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार को पीएम की गारंटी के अंतर्गत अविलंब दाम कम करने की घोषणा करनी चाहिए। जनता अब इस झांसे में नहीं आएगी और लोकसभा चुनाव में भाजपा को यथोचित जवाब देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story