राहुल गांधी संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में सफाई कर्मचारी आंदोलन के सदस्यों से मिले
नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार काे संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में सफाई कर्मचारी आंदोलन के सदस्यों और मैला ढोने की प्रथा से जुड़े लोगों से मिले। कांग्रेस पार्टी ने साेशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से उनके संसद स्थित कार्यालय में सफाई कर्मचारी आंदोलन के सदस्यों और मैला ढोने की प्रथा से जुड़े लोगों ने मुलाकात की।
कांग्रेस ने अपनी पाेस्ट में आगे कहा है कि सरकारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले 5 साल में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए 377 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सरकार को इनकी सुरक्षा और बेहतर जीवन की ओर ध्यान देने की जरूरत है और ये तभी संभव है जब सरकार इस सच को स्वीकार करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / Ramanuj sharma
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।