आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने मां, बहन और नाबालिग भाई की कर दी हत्या
नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार शाम करीब 5 बजे एक युवक ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी है। इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाने आने वाले युवक की पहचान यशवीर सिंह (25) के रूप में हुई है। वह लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार क्षेत्र का निवासी है।
पूछताछ में यशवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां कविता (46), बहन मेघना (24) और नाबालिग भाई मुकुल (14) की हत्या कर दी है।सूचना मिलते ही लक्ष्मी नगर थाना पुलिस तुरंत बताए गए पते पर पहुंचीं। मौके पर जांच के दौरान घर के अंदर तीनों के शव बरामद हुए। शवों की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है और फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। सभी तथ्यों और परिस्थितियों की गहन जांच की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों, घटना के समय और तरीके को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपित युवक से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

