पश्चिम बंगाल से पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गे, कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में थे शामिल
कोलकाता, 12 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी राणा बालाचौरिया की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हावड़ा से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार तीनों आरोपित कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गोलाबाड़ी थाना पुलिस ने पंजाब निवासी तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान करण पाठक, तरणदीप सिंह और आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपित पंजाब से फरार होकर नेपाल के रास्ते गंगटोक पहुंचे और वहां से दोबारा भारत में दाखिल हुए।
घटना 15 दिसंबर, 2025 की है, जब एक मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी राणा बालाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि आरोपित सेल्फी लेने के बहाने राणा के करीब पहुंचे और अचानक उन पर गोलियां चला दीं। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से ही पंजाब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी।
जांच में सामने आया है कि भारत लौटने के बाद आरोपित कुछ दिनों तक कोलकाता में छिपे रहे। पुलिस को आशंका थी कि वे पश्चिम बंगाल से फरार होने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, रविवार रात आरोपित हावड़ा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में थे।
इसी दौरान खुफिया जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने गोलाबाड़ी थाना पुलिस को सतर्क किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हावड़ा इलाके से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपितों से पूछताछ के जरिए गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और हत्या के पीछे की साजिश का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है। इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाया जाएगा।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

