साढ़े चार माह बाद दिल्ली लौटा लारेंस बिश्नोई, पंजाब से ट्रांजिट रिमांड पर ले गई एनआईए

साढ़े चार माह बाद दिल्ली लौटा लारेंस बिश्नोई, पंजाब से ट्रांजिट रिमांड पर ले गई एनआईए


चंडीगढ़, 24 नवंबर (हि.स.)। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब आया गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई करीब साढ़े चार माह बाद दिल्ली लौट गया। एनआईए की एक टीम ने लारेंस को ट्रांजिट रिमांड पर लिया। एनआईए ने लारेंस के खिलाफ आतंकी व गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।

एनआईए ने लारेंस के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियां की रोकथाम के लिए बनाए गए नियम यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है। बुधवार को इसके आदेश चंडीगढ़ पहुंच गए थे, जिसके बाद लॉरेंस को बठिंडा जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया।

पंजाब में मई माह के दौरान सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस ने लारेंस बिश्नोई को इस मामले में लिप्त पाया था, जिसके चलते पंजाब पुलिस लारेंस को दिल्ली से रिमांड पर लेकर आई थी। लारेंस को पंजाब में करीब आधा दर्जन जिलों की पुलिस ने रिमांड पर लिया। लारेंस के खिलाफ जितने केस दर्ज थे, उन सभी केसों में पुलिस ने रिमांड लेकर पूछताछ की।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story