महाराष्ट्र के लातूर जिले में चार मंजिला इमारत में लगी आग, तीन लोगों की मौत
मुंबई, 26 अक्टूबर (हि.स.)। लातूर जिले में गुरुवार को छत्रपति शिवाजी चौक के पास 'शिवाई' नामक चार मंजिला इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने दर्जनों लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, इस समय यहां कूलिंग का काम जारी है।
पुलिस के अनुसार शिवाई नामक चार मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर फूलों और मंडप सजावट की दुकान है। इन्हीं दुकानों में पहले आग लगी और देखते ही देखते पूरी इमारत को अपने घेरे में ले लिया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने इमारत में फंसे दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में शिवाजी लोंढ़े की पत्नी कुसुमबाई शिवाजी लोंढे (उम्र 80 वर्ष), पुत्र सुनील शिवाजी लोंढे (उम्र 58 वर्ष) और बहू प्रेमिला सुनील लोंढे (उम्र 50 वर्ष) की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड के जवानों ने अजरा अजीज सैयद (उम्र 22 वर्ष), उनकी मां जीनत फातेमा और भाई फहद को बाहर निकाला, लेकिन झुलस जाने के कारण इन सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लातूर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अजय देवरे, शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक दिलीप सागर मौके पर पहुंचे हैं और घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।