अरुणाचलः भूस्खलन से चार लाेगाें की मौत, तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now

इटानगर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के पापूम पारे जिला के कार्सिंगस में बुधवार की सुबह भारी बारिश के कारण अरुणाचल प्रदेश परिवहन सेवा (एपीएसटीएस) की केंद्रीय कार्यशाला की दीवार ढह जाने से चार लोगों की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए।

घटना आज तड़के करीब 1.30 बजे हुई जब दीवार विपरीत दिशा में गिर गई, जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई। इनकी पहचान उर्मिला विश्वास, विकास विश्वास, मुकीबुर रहमान और पॉल के रूप में की गई है। घायलों में आकाश विश्वास, राकेश विश्वास और अरुण अली के रूप में पहचान की गई है।

नाहरलगुन के पुलिस अधीक्षक मिहिन गाबो ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल सहायता प्रदान की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story