परिवारवाद पर तंज के बाद घिरे लालू तो सुप्रिया श्रीनेत ने किया सचेत

परिवारवाद पर तंज के बाद घिरे लालू तो सुप्रिया श्रीनेत ने किया सचेत
WhatsApp Channel Join Now
परिवारवाद पर तंज के बाद घिरे लालू तो सुप्रिया श्रीनेत ने किया सचेत


परिवारवाद पर तंज के बाद घिरे लालू तो सुप्रिया श्रीनेत ने किया सचेत


नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद के तंज पर भाजपा नेताओं से घिर जाने के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि कि मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है, परिवारवाद मुद्दा नहीं हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लालू यादव को सचेत करते हुए कहा कि वे सावधान रहें, क्योंकि भाजपा मुद्दे से भटका रही है।

दरअसल, लालू यादव ने रविवार को पटना में एक रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री का ना परिवार है और ना वे सनातनी। लालू यादव ने पटना में जन विश्चास महारैली के दौरान कहा था कि नरेन्द्र मोदी परिवारवाद पर आक्रामक हो रहे हैं। लालू यादव ने यह भी कहा था कि जिस व्यक्ति के ज्यादा बच्चे हैं, उसे वे वंशवादी राजनीति कह रहे हैं।

इसके बाद भाजपा के नेताओं ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। लालू प्रसाद यादव को घिरते देख कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि परिवारवाद मुद्दा नहीं है। यह मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है। मुख्य मुद्दे महंगाई, पेपर लीक और बेरोजगारी हैं... वे विषयों से भाग रहे हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा भाजपा 'ध्यान भटकाओ' अभियान चला रही है..''

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story