संसद हमले के आरोपितों में से एक ममता के मंत्री का खास, भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप
कोलकाता, 14 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में गत बुधवार को दर्शक दीर्घा से कूदकर हंगामा मचाने वाले आरोपितों के सहयोगियों में से एक ललित झा का कोलकाता कनेक्शन सामने आ गया है। वह बड़ा बाजार में लंबे समय तक रहा था और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करता था। उसी के पास संसद में हंगामा करने वालों ने अपने फोन जमा किए थे और ललित ने ही सभी का वीडियो बनाकर मौके से फरार हो गया था। उस वीडियो को उसने कोलकाता के एक अन्य शख्स के पास भेजा था। अब बंगाल भाजपा ने दावा किया है कि वह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का खास रहा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ललित झा की तस्वीर ममता कैबिनेट में मंत्री तपस रॉय के साथ जारी की है। उन्होंने कहा है कि हमारे लोकतंत्र के मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड ललित झा लंबे समय से तृणमूल के तापस रॉय के साथ घनिष्ठ संपर्क में था। यह सबूत पर्याप्त है जो संसद हमले में तृणमूल नेताओं के मिली भगत की जांच के लिए इस्तेमाल होने चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।