फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं : ललन सिंह

WhatsApp Channel Join Now
फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं : ललन सिंह


नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। जनता दल (यू) से सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने शुक्रवार को बजट चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की मजबूती की तुलना फेवीकोल से की। उन्होंने कहा कि यह मजबूत गठबंधन टूटने वाला नहीं है और नरेन्द्र मोदी सरकार अगले पांच साल देश में सरकार चलाएगी।

बजट चर्चा में भाग लेते हुए केन्द्रीय मंत्री ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि वे गिद्धों की तरह कैसे व्यवहार करते हैं। हमने इससे अधिक कुछ नहीं कहा और इसी के चलते आईएनडीआईए गठबंधन छोड़ दिया। हम चुनाव पूर्व गठबंधन में लड़े और हमारे पास 5 साल के लिए जनादेश है।

इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने पार्टी की सदन में 99 की संख्या पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि लोडो में 99 के अंक पर बैठा सांप सीधा जीरो पर लाकर पटक देता है।

सिंह ने विपक्ष के इस आरोप का भी जवाब दिया कि केंद्रीय बजट 2024-25 आंध्र प्रदेश और बिहार पर केंद्रित था । उन्होंने कहा कि टीडीपी और जदयू का भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ चुनाव बाद नहीं बल्कि चुनाव पूर्व गठबंधन था।

उन्होंने कहा कि बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट आवंटन को लेकर नहीं बल्कि नाराजगी मोदी को लेकर है। बिहार और आंध्र प्रदेश भारत का हिस्सा हैं। असली कारण यह है कि विपक्षी दल तीसरी बार लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्हें मोदी का चेहरा पसंद नहीं है। इसीलिए वे बजट चर्चा के दौरान बजट पर चर्चा करने के बजाय मोदी पर चर्चा कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story