ललन सिंह ने राजद से संबंध पर जारी किया पत्र, समाचार पत्र को देंगे कानूनी नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
ललन सिंह ने राजद से संबंध पर जारी किया पत्र, समाचार पत्र को देंगे कानूनी नोटिस


पटना (बिहार), 30 दिसंबर (हि.स.)। जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने खिलाफ एक अखबार में छपे लेख पर आपत्ति जताते हुए पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने का कारण भी बताया है।

सांसद ललन सिंह ने पत्र में लिखा है कि एक प्रमुख समाचार पत्र एवं कुछ न्यूज चैनल्स में प्रमुखता से यह खबर छपी और बताई गई है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास में मेरी अध्यक्ष पद से विदाई हो गई। खबर यह भी छपी है कि 20 दिसम्बर को एक मंत्री के कार्यालय में कई विधायकों की बैठक हुई, जिसमें मैं भी उपस्थित था। खबर में और भी विस्तार से जनता दल के टूट की प्रक्रिया पर चर्चा की गई है।

ललन ने लिखा है कि यह खबर पूर्णतः भ्रामक, असत्य और उनकी छवि को धूमिल करने वाली है। साथ ही लिखा है कि वे 20 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली में थे और 20 दिसम्बर की शाम में सभी सांसदों के साथ मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर एक बैठक में शामिल हुआ। समाचार पत्र ने जान-बूझकर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए इस प्रकार की खबर छापी है और नीतीश कुमार के साथ उनके 37 वर्षों के संबंधों पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है।

पत्र के मुताबिक तथ्य यह है कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में व्यस्तता के कारण अपनी इच्छा और मुख्यमंत्री की सहमति से अध्यक्ष का पद छोड़ा और नीतीश कुमार ने स्वयं इस दायित्व को लिया। ऐसे भ्रामक समाचार को लिखने वाले और छापने वाले चारों खाने चित्त होगें। जनता दल (यू) पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट हैं। उन्होंने फैसला किया है कि पटना लौटकर तत्काल संबंधित समाचार पत्र को कानूनी नोटिस दूंगा और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उनपर मानहानि का मुकदमा करुंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

Share this story