मप्र के सतना में सीवर लाइन के गड्ढे में गिरा मजदूर, रेस्क्यू जारी

मप्र के सतना में सीवर लाइन के गड्ढे में गिरा मजदूर, रेस्क्यू जारी
WhatsApp Channel Join Now
मप्र के सतना में सीवर लाइन के गड्ढे में गिरा मजदूर, रेस्क्यू जारी


- गड्ढे में 22 फीट गहराई में फंसा है मजदूर, चार मशीनों से की जा रही खुदाई

भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सतना शहर में गुरुवार देर शाम एक मजदूर सीवर लाइन प्रोजेक्ट के गड्ढे में गिर गया है। मजदूर गड्ढे के अंदर मलबे में 22 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। चार जेसीबी और पोकलेन मशीनों के माध्यम से खुदाई कर मजदूर को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा शहर के मारुति नगर क्षेत्र की शारदा कॉलोनी में हुआ। बताया जा रहा है कि यहां मजदूर किसी ठेकेदार की कंपनी के माध्यम से आटसोर्स पर का काम कर रहा था। इसी दौरान वह सीवर लाइन प्रोजेक्ट के गड्ढे में गिर गया। बताया जाता है कि जमीन के अंदर मजदूर की लोकेशन लगभग 22 फीट गहराई में है। वह अभी सुरक्षित बताया जा रहा है। करीब तीन घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है।

पुलिस के अनुसार, चार मशीनों से आसपास खुदाई की जा रही है। एक मशीन के बकेट के नीचे ही मजदूर की लोकेशन मिली है। उस मशीन के बकेट को वहां रोक रखा गया है, ताकि मिट्टी धंसने न पाये। मशीनें जितनी मिट्टी हटा रही हैं, उतनी मिट्टी वापस भरभराकर गिर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन नगर निगम की टीम कर रही है।

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है । मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story