कुवैती नौका से गिरफ्तार तीनों आरोपितों को 10 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया

कुवैती नौका से गिरफ्तार तीनों आरोपितों को 10 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया
WhatsApp Channel Join Now
कुवैती नौका से गिरफ्तार तीनों आरोपितों को 10 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया


मुंबई, 07 फरवरी (हि.स.)। मुंबई समुद्री सीमा में बरामद की गई कुवैती नौका से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपित बुधवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किये गए। कोर्ट ने तीनों को 10 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले में तीनों आरोपितों से मुंबई पुलिस के साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसियां भी गहन छानबीन कर रही हैं।

पुलिस के अनुसार नित्सो डिट्टो (31), विजय विनय एंथोनी (29) और जे सहायत्ता अनीश (29) को मंगलवार को दक्षिण मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर खड़ी एक कुवैती नाव से पकड़ा गया था। इसके बाद पुलिस ने बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) की टीम के साथ नौका की तलाशी ली लेकिन नौका में किसी भी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला। तलाशी के दौरान नौका से कुवैत से भारत तक के मार्ग का निर्धारण करने के लिए एक जीपीएस गैजेट भी मिला है।

जांच के दौरान पता चला कि यह नौका 28 जनवरी को कुवैत से रवाना हुई थी और सऊदी अरब, कतर, दुबई, मस्कट, ओमान और पाकिस्तान से गुजरते हुए मुंबई तक पहुंची थी। अब तक की छानबीन में पता चला है कि तीनों को किसी एजेंट ने नौकरी के लिए कुवैत भेजा था लेकिन बाद में तीनों को कुवैत में मछली मारने के काम पर लगा दिया गया था। तीनों को मालिक मारता पीटता था और समय पर वेतन भी नहीं दे रहा था। इसी वजह तीनों ने कुवैती नौका को चुरा लिया और इसी से मुंबई आए। इन तीनों पर बिना अनुमति के भारतीय सीमा में प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है और मामले की हर एंगल से छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story