पहलगाम हमले के संदिग्ध से मिलते-जुलते एक व्यक्ति को श्रीनगर हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 29 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर हाई अलर्ट पर तैनात सुरक्षाबलों ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, क्योंकि उसका चेहरा पुलिस के जारी स्केच में एक संदिग्ध व्यक्ति से मेल खाता है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मानगाह के निवासी दातुल्ला खान के बेटे मोहम्मद शफी खान पठान को चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई6051 में सवार होने की कोशिश करते समय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने रोक लिया। उसके साथ चार अन्य लोग भी थे और उसे 11ः25 बजे यात्रा करनी थी। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान समूह ने अधिकारियों को बताया कि वे दीपक कुमार के अधीन काम कर रहे हैं, जिसकी पहचान एक फिल्म यूनिट के प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में की गई है। उन्होंने दावा किया कि वे कारगिल युद्ध पर आधारित सफ़ेद सागर नामक एक फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे।

हालांकि, सीआईएसएफ अधिकारियों का कहना है कि पहलगाम में हुए घातक हमले के सिलसिले में जारी किए गए स्केच में संदिग्धों में से एक जैसी शक्ल दिखने पर मोहम्मद शफी को हिरासत में लिया गया है। बाद में सभी पांच व्यक्तियों को बडगाम पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारी उन्हें आगे की पूछताछ और सत्यापन के लिए व्यक्तिगत रूप से पुलिस पोस्ट हुमहामा ले गए हैं। अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति का पहलगाम हमले से कोई सीधा संबंध है या नहीं। आगे की जांच जारी है।--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story