राहुल गांधी के साथ गुरुवार को हरियाणा के चुनाव प्रचार में उतरेंगी कुमारी सैलजा

WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी के साथ गुरुवार को हरियाणा के चुनाव प्रचार में उतरेंगी कुमारी सैलजा


चंडीगढ़, 25 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी गुरुवार को हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। वह करनाल के असंध तथा हिसार के बरवाला में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार से 12 दिनों तक दूर रहने वाली सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी उनके साथ मंच पर दिखाई देंगी। सैलजा ने यह फैसला मंगलवार की रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद लिया है।

सैलजा के कार्यालय की तरफ से बुधवार को उनका कार्यक्रम जारी किया गया है। कुमारी सैलजा ने 13 सितंबर को अंतिम बार सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया था। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं थी। उनके कार्यालय की तरफ से भी किसी तरह का कोई बयान आदि जारी नहीं किया गया। तनातनी के बीच कुमारी सैलजा को बीती रात राहुल गांधी का फोन आया, जिसके बाद वह खरगे से मिली। इस मुलाकात के बाद सैलजा ने सबकुछ सामान्य होने का दावा किया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी करनाल के असंध तथा हिसार के बरवाला में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कुमारी सैलजा के कार्यालय की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार सैलजा असंध से पार्टी उम्मीदवार शमशेर गोगी के समर्थन में होने वाली रैली में भाग लेंगी। शमशेर गोगी सैलजा समर्थक हैं।

इसके बाद टोहाना से कांग्रेस उम्मीदवार परमवीर सिंह, हिसार से उम्मीदवार राम निवास राड़ा के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। सैलजा की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम में बरवाला रैली में भाग लेने का उल्लेख नहीं किया गया है, जिससे साफ है कि सैलजा केवल अपने समर्थक की रैली में भाग लेंगी। बरवाला में हुड्डा समर्थकों ने रैली का आयोजन किया है, जिसमें सैलजा के शामिल होने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story