मणिपुर में कुकी उग्रवादियों ने किया पुलिस थाने पर हमला

WhatsApp Channel Join Now
मणिपुर में कुकी उग्रवादियों ने किया पुलिस थाने पर हमला


इंफाल, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मणिपुर में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले में बोडोबेकरा थाना पर हमला किया है।

पुलिस ने बताया कि जिरीबाम जिले के बोडोबेकरा अनुमंडल में जाकुरधोर स्थित बोडोबेकरा पुलिस थाने पर कुकी उग्रवादियों ने हमला किया है। सुबह करीब 5:35 बजे हुए संदिग्ध उग्रवादियों ने थाना पर कई राउंड फायरिंग की और विस्फोटक फेंके।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और मणिपुर पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, उग्रवादी भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। हमले से जुड़े लोगों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त इकाइयों को तैनात किया गया है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story