राहुल गांधी आज कर्नाटक के मैसूरु शहर के दौरे पर
Jan 13, 2026, 10:45 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
मैसूरु (कर्नाटक), 13 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक राज्य कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की आहट के बीच लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज मैसूरु पहुंच रहे हैं। उनके मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से मुलाकात करने की संभावना है।
राहुल गांधी दोपहर 2:20 बजे विशेष विमान से मैसूरु हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से केरल के वायनाड के लिए रवाना होंगे। इससे पहले, सिद्धारमैया और शिवकुमार राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। सत्ता हस्तांतरण और मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर विरोधाभासी संदेश सुनने को मिल रहे हैं, ऐसे समय में हो रही राहुल की यात्रा का महत्व बढ़ गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

