जनरल वीके सिंह, आचार्य लोकेश मुनि और उमाशंकर पाण्डेय को जेपी अंतरराष्ट्रीय सम्मान

जनरल वीके सिंह, आचार्य लोकेश मुनि और उमाशंकर पाण्डेय को जेपी अंतरराष्ट्रीय सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
जनरल वीके सिंह, आचार्य लोकेश मुनि और उमाशंकर पाण्डेय को जेपी अंतरराष्ट्रीय सम्मान


-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय देश की प्रमुख प्रतिभाओं को प्रदान किया पुरस्कार

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय देश की शीर्ष प्रतिभाओं को जेपी अंतरराष्ट्रीय अवार्ड और राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह, आचार्य लोकेश मुनि, पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय और अर्जुन अवार्डी हरविंदर सिंह भी हैं। समारोह का आयोजन आम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के भीम सभागार में किया गया।

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने इस मौके पर लोकनायक जयप्रकाश के देश की राजनीति में दिए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि जेपी के इस महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मूलतः वे गांधीवादी भारत के निर्माण के पक्षधर थे। असलियत में वह गांधी मार्ग के पथिक थे। उनका ग्राम स्वराज्य के माध्यम से देश में लोक स्वराज्य स्थापित करने का सपना था। इसके लिए उन्होंने सर्वोदय के मार्ग को चुना। सम्मान समारोह का आयोजन लोकनायक जयप्रकाश अध्ययन केंद्र ने शनिवार को किया।

समारोह में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को लाइफ टाइम अचीव मेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही जेपी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से आचार्य लोकेश मुनि ( समाजसेवा), पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय (पर्यावरण), पद्मश्री और कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह, श्री अर्जुन अवार्डी हरविंदर सिंह (हॉकी), सीआईएसएफ की नीना सिंह, पंकज बेरी ( फिल्म एंड टेलीविजन), जितेन्द्र कुमार नंदा (रोटरी क्लब ) और डॉ. राजीव श्रीवास्तव (सिने व्याख्याता) को नवाजा गया।

समारोह की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने की। इस मौके पर सांसद डॉ. किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व सांसद डॉ. मानवेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज, उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह, एशियन अकादमी ऑफ फिल्म ऐंड टेलीविजन के संस्थापक डॉ. संदीप मारवाह, विधायक रश्मि वर्मा (बिहार), कुलपति संजय श्रीवास्तव और महासचिव अभय सिन्हा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story