छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक लाख की इनामी महिला सहित 3 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक लाख की इनामी महिला सहित 3 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण


कोंडागांव, 30 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरूवार काे नक्सली संगठन में सक्रिय एक लाख की इनामी महिला सहित तीन नक्सलियों ने एसपी पंकज चन्द्रा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक लाख रुपये की इनामी और बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम सदस्य पूर्वी 29 वर्षीय महिला नक्सली सिरबत्ती उर्फ बत्ती कोर्राम निवासी ग्राम तुमड़ीवाल कोटमेटा, थाना पुंगारपाल जिला कोण्डागांव, मातला क्षेत्र के डीएकेएमएस सदस्य और 50 वर्षीय जगत राम निवासी ग्राम पालरमेटा, थाना आमाबेड़ा, जिला कांकेर, किसकोड़ो क्षेत्र के डीएकेएमएस सदस्य और 50 वर्षीय लच्छन निवासी किसकोड़ो, थाना आमाबेड़ा, जिला कांकेर शामिल हैं।

कोंडागांव पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित महिला नक्सली पूर्वी बस्तर डिवीजन अंतर्गत सप्लाई टीम सदस्या तथा शेष दोनों पुरूष नक्सली मातला व किसकोड़ो क्षेत्र में डीएकेएमएस सदस्य के रूप में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित नक्सली पुलिस सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग करने, ईरागांव एवं आमाबेड़ा साप्ताहिक बाजार में पुलिस मुखबिरी के शक में 2 ग्रामीण की हत्या करने की वारदात तथा मतदान केन्द्र क्र 87 ग्राम बंडापाल गये मतदान दल के सदस्यों को डरा-धमका कर मतदान सामग्री लूट की वारदात में शामिल थे।

आत्मसमर्पित तीनाें नक्सलियों को राज्य शासन की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 के तहत प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रूपये प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदाय किया जायेगा।

आत्मसमर्पण के दौरान नीतीन्द्र नाथ, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी, 188वीं वाहिनी सीआरपीएफ, राजेश कुमार, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी, 12वीं वाहिनी सीआरपीएफ, रूपेश कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स, सतीश भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स एवं अन्य उपस्थित रहे।___________

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story