वॉशिंग मशीन में वुलेन जैकेट धोने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो हो सकती है खराब
ठंड में स्वेटर और वुलेन जैकेट्स को हम सभी मशीन में वॉश करते हैं। हालांकि भारी-भरकम वुलेन जैकेट को धोना आसान काम नहीं है। कई बार जैकेट्स वॉश करने पर ढंग से साफ भी नहीं होते हैं और कई बार फिटिंग खराब हो जाती है। आज हम आपको वुलेन जैकेट्स को मशीन में धोने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो जैकेट धोते वक्त आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। आपकी कीमती जैकेट आसानी से साफ हो जाएंगी। आइए जानते हैं वुलने जैकेट को किस तरह से धोते हैं और इसके लिए कौन सा डिटर्जेंट इस्तेमाल किया जाता है।
जैकेट को साफ कर लें
जैकेट को वॉश करने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है। जैकेट पर लगी धूल और गंदगी को ब्रश से क्लीन कर लें। अगर ब्रश नहीं है तो कोई मुलायम कपड़ा लें और उसे गीला करके जैकेट पर लगी गंदगी को साफ कर लें। इससे मशीन में जैकेट आसानी से साफ हो जाएगी और दाग नहीं रहेंगे।
जैकेट को मशीन में कैसे धोएं
जैकेट को आप हैंड वॉश भी कर सकती हैं, लेकिन मशीन में धोना ज्यादा अच्छा रहता है। मशीन में वॉश करने से जैकेट जल्दी और आसानी से साफ हो जाती है। इसके लिए आप बेबी शैम्पू जैसे लाइट लिक्विड डिटेर्जेंट का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो बेबी शैम्पू का भी उपयोग कर सकती हैं। मशीन को वुलेन मोड पर सेट कर दें और स्पिन स्पीड कम रखें।
जैकेट सुखाने का तरीका
जैकेट को धोने के बाद सुखाने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। जब जैकेट वॉश हो जाएं तो इन्हें एक तौलिया में लपेट लें। अब तौलिया को अच्छी तरह से निचोड़ लें। इससे जैकेट का सारी पानी सूख जाएगा। हालांकि आपको ज्यादा जोर से निचोड़ने से बचना चाहिए। इससे वुलेन जैकेट खराब हो सकती हैं। इसके बाद जैकेट को किसी हैंगर में लगाकर सुखा दें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।