अमेठी लोकसभा क्षेत्र से स्मृति ईरानी हारीं, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा जीते
अमेठी, 04 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा चुनाव जीत गए हैं। शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की स्मृति ईरानी को 1,67,196 मतों के अंतर से हराया।
चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को 5,39,228 और भाजपा की स्मृति ईरानी को 3,72,032 मत मिले। बहुजन समाज पार्टी के नन्हे सिंह चौहान 34,534 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश त्रिपाठी/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।