लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का पंकज चौधरी ने किया स्वागत, तीन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
लखनऊ, 13 जनवरी (हि. स.)। केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने स्वागत किया। वहीं प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री आज लखनऊ में तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सबसे पहले वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भाजपा की संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के अलावा पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही विकसित भारत – ग्राम जागरूकता अभियान (VB–G RAM G) के अंतर्गत आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे । इसके अलावा सायं 04 बजे क्राइस्ट चर्च कॉलेज में केंद्रीय मंत्री अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। ------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

