रिजिजू ने दी हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं
Apr 29, 2025, 15:26 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले सभी 1,22,518 तीर्थयात्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। पहली उड़ान लखनऊ से 288 और हैदराबाद से 262 तीर्थयात्रियों के साथ रवाना हुई।
अपने एक्स पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार एक सुचारू और निर्बाध हज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एक सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध तीर्थयात्रा के लिए भी प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

